मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े दो प्रमुख गुर्गे गिरफ्तार

07:28 AM Jun 13, 2025 IST

मोहाली,12 जून (हप्र )
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी)ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर पाकिस्तान तस्करों से जुड़े दो प्रमुख गुर्गाें को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 9 एमएम अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल, तीन मैग्जीन और 207 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पारसप्रीत उर्फ पारस और गुरविंदर के रूप में हुई है। दोनों गांव राजोके पुलिस स्टेशन खालरा जिला तरनतारन के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना एसएसओसी मोहाली में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जिला अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
एआईजी एसएसओसी रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पारसप्रीत सिंह उर्फ पारस के बारे में टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि वह अत्याधुनिक हथियारों की तस्करी में शामिल है और उसका आपराधिक इतिहास है और वह वर्तमान में अपने सहयोगी गुरविंदर सिंह के साथ जीरकपुर क्षेत्र में रह रहा है। 10 जून को पटियाला रोड जीरकपुर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बादल कॉलोनी में किराए के घर में रह रहे थे। उनके घर से तलाशी दौरान एक अत्याधुनिक ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल, 3 मैगजीन और 207 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रारंभिक जांच और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि बरामद प्रतिबंधित पदार्थ (हेरोइन) और हथियार पाकिस्तान स्थित हथियार और नार्को तस्करों द्वारा सप्लाई किए गए थे। यह हेरोइन व हथियार ड्रोन के माध्यम से आए थे। उनका कहना है कि यह हथियार और ड्रग्स की तस्करी राज्य को अस्थिर करने के उद्देश्य से एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनके करीबी सहयोगियों सूरजपाल और अर्शदीप दोनों निवासी गांव लखना तरनतारन को हाल ही में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ 4 जून को थाना वल्टोहा तरनतारन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से दो पीएक्स 5.30 पिस्टल, चार ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल और गोला-बारूद सहित छह अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र बरामद किए थे।

Advertisement

Advertisement