मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला

08:42 AM Oct 02, 2024 IST

शिमला, 1 अक्तूबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार कमांडेंट होमगार्ड सिविल डिफेंस एंड फायर सर्विस शिमला राजेश कुमार को लीव रिजर्व पुलिस हेडक्वार्टर लगाया गया है, जबकि अभिषेक, जो कि अंडर ट्रांसफर चल रहे थे, को डीएसपी बद्दी लगाया गया है। यहां पर डीएसपी का कार्यभार देख रहे खजाना राम को पुलिस मुख्यालय रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा 2006 बैच के एचपीपीएस अधिकारी नरेश कुमार को एसपी लीव रिजर्व पुलिस हेडक्वार्टर लगाया गया है। प्रदेश सरकार ने तीन एचपीएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मुख्यमंत्री के एडीशनल प्रिंसिपल प्राइवेट सेेक्रेटरी राजीव कुमार को सीएम के स्पेशल सेक्रेटरी का भी कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ वह प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर एड्स कंट्रोल सोसायटी, जीएम मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन और निदेशक इन्फॉरमेशन, पब्लिक रिलेशन का भी कार्यभार देखेंगे। इसके अलावा 2012 बैच के सुरजीत सिंह को एडीशनल सेक्रेटरी लोक निर्माण विभाग और 2016 बैच के सुरजीत सिंह राठौर को एडीशनल डॉयरेक्टर फूड एंड सिविल सप्लाई का जिम्मा दिया गया है।

Advertisement

Advertisement