गहने चुराकर भाग रहे दो अंतर्राज्यीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में काबू
गुरुग्राम, 3 दिसंबर (हप्र)
चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम आए दो अंतर्राज्यीय आरोपियों की गुरुग्राम पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दोनों घायल हो गए। जिन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वे यहां एक घर से गहने चोरी करके भाग रहे थे।
इस बारे में एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार की रात को अपराध शाखा पालम विहार के उप-निरीक्षक सुमित कुमार की टीम को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना मिली कि एक होंडा सिटी कार में सवार व्यक्ति गुरुग्राम में लूट/चोरी की किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। उनके पास हथियार भी हो सकते हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 75 फुटा रोड (सेक्टर रोड) से धर्मपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा उपकरण सहित नाकाबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस टीम को संदिग्ध कार नाकाबंदी की तरफ तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिसके पीछे अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम थी। कार चालक को नाकाबंदी पर रोकने का प्रयास करने पर कार चालक ने बैरिकेट्स में टक्कर मार दी। फिर कार को नीचे कच्चे रास्ते में उतारकर भागने लगा। अपराध शाखा पालम विहार की पुलिस टीम के ड्राईवर ने सरकारी गाड़ी होंडा सिटी कार के आगे लगा दी, जिस पर उस कार चालक ने पुलिस टीम की गाड़ी में टक्कर मार दी।
ड्राइवर पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया तो गोली गाड़ी में जा लगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गोली नहीं चलाने की चेतावनी दी गई। पुलिस टीम द्वारा हवाई फायर किया गया तथा अपनी व टीम की सुरक्षा के लिए आरोपियों पर गोली चलाई तो एक एक गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी। आरोपियों की पहचान रंजीत सोनी (36) (कार चालक) निवासी संगम विहार दिल्ली व तंजीर आलम (29) निवासी माधवपुर बेरिया जिला बेतिया (बिहार) के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी थाना पालम विहार क्षेत्र से एक घर से आभूषण चोरी करके भाग रहे थे। पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक कार, दो पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, नौ खाली खोल कारतूस, 10 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए गए।