वसूली करने वाले गिरोह की महिला सहित दो काबू
07:07 AM Dec 24, 2024 IST
Advertisement
पानीपत (हप्र) : पुराना औद्योगिक थाना पुलिस टीम ने एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने का भय दिखा, जबरन वसूली करने वाले गिरोह की एक महिला सहित दो आरोपियों को काबू किया है। वसूली गई 5 लाख रुपये की नकदी में से आरोपियों के कब्जे से 4.50 लाख रुपये बरामद किये हैं। इसमें से पुलिस ने 3.50 लाख कैश और एक लाख रुपये आरोपियों का बैंक खाता सीज करके रुकवाये हैं। हनीट्रैप में गिरफ्तार की गई आरोपी युवती को जब पुलिस अदालत में पेश करने के लिये लेकर जा रही थी तो उसने कुछ मीडिया कर्मियों को देखकर चिल्लाते हुए कहा कि मेरे साथ रेप हुआ है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसको फंसाया है। इस बारे में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि युवती आरोपी है और वह बचने के लिये पुलिस पर आरोप लगा रही है।
Advertisement
Advertisement