मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध हथियार रखने के मामलों में एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

07:22 AM Jul 04, 2025 IST

रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र)
बावल थाना पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में अवैध हथियारों के साथ एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बावल थाना पुलिस ने 1 अवैध कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव गुर्जर माजरी निवासी निरपाल उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 2 जुलाई पुलिस को सूचना मिली थी कि निरपाल उर्फ गुल्लू निवासी गांव गुर्जर माजरी जिसके पास अवैध हथियार है।
जो वह अभी खेड़ा मुरार रोड पर घूम रहा है। सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा
तो उसने अपना नाम निरपाल उर्फ गुल्लू निवासी गांव गुर्जर माजरी बतलाया।
तलाशी ली गई तो 1 अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बावल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी निरपाल उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं बावल थाना पुलिस ने 1 अवैध देशी कट्टे के साथ एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है।
पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement