बरवाला में दो अवैध कॉलोनियों पर चला हथौड़ा
07:34 AM Mar 07, 2025 IST
बरवाला, 6 मार्च (निस)
जिला नगर योजनाकार की टीम ने बृहस्पतिवार को हिसार रोड पर बनी दो अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया। जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने बताया कि हिसार रोड पर एमआरएफ टायर एजेंसी के सामने गैर कानूनी तरीके से दो कालोनियां बनाई गई थी। इनमें एक कॉलोनी 10 एकड़ में तथा दूसरी साढ़े तीन एकड़ में बनी थी। टीम ने पुलिस बल की सहायता से इस कॉलोनी में बनाई गई सड़कों, कई बाउंड्रीवॉल तथा सीवरेज सिस्टम को उखाड़ दिया। कॉलोनाइजरों द्वारा बनाए गए एक कार्यालय को भी गिरा दिया गया। जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने बताया कि यह कार्य ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस बल की सहायता से चलाया गया। भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों में पीला पंजा चलाने की कार्रवाई जारी रहेगी।
Advertisement
Advertisement