मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बस स्टैंड परिसर में दो घंटे प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

07:33 AM Jun 19, 2025 IST
चरखी दादरी बस स्टैंड पर बुधवार को रोष प्रदर्शन करते रोडवेज कर्मचारी। -हप्र

चरखी दादरी, 18 जून (हप्र)
हिसार में फतेहाबाद रोडवेज डिपो के परिचालक की पिटाई व जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा में रोष बना हुआ है। मोर्चा के आह्वान पर चरखी दादरी बस स्टैंड पर कर्मचारियों ने दो घंटे का रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो चक्का जाम सहित बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को हिसार में रोडवेज के परिचालक पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था। इसकी वीडियो वायरल हुई। पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारी नेता रणबीर गहलावत व अरविंद झोझू की अगुवाई में बुधवार को कर्मचारियों ने दादरी बस स्टैंड परिसर में रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने रोडवेज के परिचालक पर जानलेवा हमला करने वालों की जल्द गिरफ़्तारी नहीं होने पर जाम सहित बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

Advertisement

Advertisement