काबुल में फंसे दो हिमाचली
शिमला (निस) : अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों द्वारा चुनी हुई सरकार का तख्ता पलट करने के बाद हिमाचल के दो युवक अफगानिस्तान में फंस गए हैं। इनमें नवीन ठाकुर और राहुल बुराड़ी शामिल हैं। ये दोनों मंडी जिला के सरकाघाट के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि उनकी सरकार इन फंसे युवाओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। ये दोनों युवक नौकरी के सिलसिले में अफगानिस्तान गए हुए थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अफगानिस्तान की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि एक चुनी हुई सरकार का आतंकवादी संगठन द्वारा तख्ता पलट कर देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे देश के लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार पहले से ही सक्रिय हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार भी प्रदेश के फंसे दो युवकों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर इन दो युवाओं के अलावा भी कोई हिमाचली अफगानिस्तान में फंसा है तो उसे भी निकालने के सभी प्रयास होंगे।