मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दविंदर बंबीहा गैंग के दो गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार

07:15 AM Nov 28, 2024 IST

मोहाली, 27 नवंबर (हप्र)
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मोहाली पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन दौरान दविंदर बंबीहा ग्रुप के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की दो पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी मोहाली दीपक पारीख ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान महिमदपुर गांव निवासी हरिंदर सिंह और मोहाली के वराणा गांव के रहने वाले गुरजिंदर सिंह के रूप में हुई है।
आरोपियों को एजीटीएफ टीम ने स्पेशल इनपुट पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना डेराबस्सी में बीएनएस की धारा 111 और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी अमेरिका स्थित कुलवीर सिंह उर्फ लाला बैनिपाल जो विदेशी मूल के गैंगस्टर लक्की पटियाल का सहयोगी है के इशारे पर काम कर रहे हैं।
दोषी लाला बैनिपाल पहले भी मोहाली में दो अलग-अलग हमलों की साजिश रच चुका है। उसने सितंबर 2023 में एक फाइनेंसर और दिसंबर 2023 में विरोधी गिरोह के एक सदस्य को निशाना बनाया था।
प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि इन आरोपियों को ट्राइसिटी क्षेत्र में कई अपराधों को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Advertisement

Advertisement