For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भिवानी की दो हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन, जाएंगी स्पेन

08:41 AM Jun 11, 2024 IST
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भिवानी की दो हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन  जाएंगी स्पेन
भिवानी में सोमवार को चयनित खिलाड़ी इशू शर्मा और रेणुका के साथ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 10 जून (हप्र)
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) के खिलाड़ी खेल, शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय की दो खिलाड़ियों इशू शर्मा और रेणुका का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैंपियनशिप में हुआ है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक ने दी है। उनके मुताबिक विश्वविद्यालय ने नॉर्थ जोन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 21 जनवरी तक भिवानी आदर्श महिला महाविद्यालय में किया गया था, जिसमें सीबीएलयू की महिला हैंडबॉल टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनीं थी और इसके उपरांत 12 से 16 अप्रैल तक जेआरएन विद्यापीठ उदयपुर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैंपियनशिप में भी गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर को 13 गोल से हराकर ब्रोंज मेडल हासिल किया था। सीबीएलयू महिला हैंडबॉल टीम के बेहतर प्रदर्शन के कारण दो महिला खिलाड़ियों इशू शर्मा और रेणुका का चयन 26 जून से 30 जून स्पेन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैंपियनशिप में हुआ है।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने इन दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि खिलाड़ी इशू शर्मा विश्वविद्यालय से संबंधित कालेजों राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी और रेणुका राजकीय महिला महाविद्यालय बुवानीखेड़ा की छात्रा है।
इस अवसर पर डॉ. लक्खा सिंह, डॉ. अनुराग, डॉ. गीता, डॉ. मंजीत और हैंडबॉल कोच मंजीत ढांढा उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×