मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

400 ग्राम हेरोइन, पिस्तौल और गाड़ी समेत दो गैंगस्टर गिरफ्तार

07:05 AM Feb 28, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

बठिंडा, 27 फरवरी (निस)
पंजाब भर में नशा तस्करों और अपराध के खिलाफ मोगा जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ ने दो गैंगस्टरों को 400 ग्राम हेरोइन, 32 बोर 1 पिस्तौल और गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।
मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि सीआईए स्टाफ मोगा की पुलिस पार्टी को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिले से संबंधित एक गैंगस्टर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टरों की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ माना निवासी महल कलां, जिला बरनाला और कुलविंदर सिंह उर्फ किंडू निवासी चूहड़चक्क, जिला मोगा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी हेरोइन के कारोबार में संलिप्त हैं। जिन्हें पुलिस टीम ने गांव चूहड़चक्क से अजीतवाल को जाने वाली लिंक रोड पर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मोगा के अनुसार गुरदीप सिंह उर्फ माना जोकि बरनाला जिले का ए-श्रेणी का गैंगस्टर है, उसके खिलाफ विभिन्न अपराधों के तहत 42 मामले दर्ज हैं और आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ किंडू के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement