मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मॉल घूमने आए दो दोस्तों में आपस में चले चाकू

08:55 AM Jul 06, 2024 IST

फरीदाबाद, 5 जुलाई (हप्र)
एनआईटी दो स्थित मॉल ऑफ फरीदाबाद में घूमने आए दो दोस्तों में आपस में चाकू चल गए। गंभीर रूप से घायल युवकों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों की पहचान गांव गाजीपुर निवासी हरीश और अमित के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों एक साथ ऑल्टो कार में सवार होकर मॉल में घूमने आए थे। करीब एक घंटे तक मॉल में घूमने के बाद दोनों बेसमेंट वन में खड़ी कार लेने के लिए आए। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। अचानक दोनों के बीच चाकू चल गए जिसमें हरीश की गर्दन और हाथ पर गहरी चोट है वहीं दूसरी तरफ अमित के पेट में चाकू लगा है। घटना के तुरंत बाद हरीश अपनी गर्दन को पकड कर मॉल के ग्राउंड फ्लोर की तरफ भागा। अमित गाड़ी को लेकर निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गया। मॉल के सुरक्षा कर्मियों की सूचना पर एनआईटी दो चौकी प्रभारी अंशुल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हरीश को अस्पताल में भर्ती कराया।
चौकी प्रभारी ने बताया हरीश की हालत गंभीर है उसे आईसीयू में रखा गया है। अमित से पूछताछ की जा रही है। मॉल के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement