For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दाे दाेस्ताें की माैत

07:06 AM Oct 10, 2023 IST
कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दाे दाेस्ताें की माैत
असंध-कैथल मार्ग पर सोमवार को लगा जाम। -निस
Advertisement

असंध, 9 अक्तूबर (निस)
असंध-कैथल मार्ग स्थित पेट्राेल पंप के पास बाइक पर सवार दाे युवकाें काे एक कार चालक ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। इससे दाेनाें की माैत हाे गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दाेनाें के शवाें काे कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। दाेनाें युवक कैथल जिले में अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही सुबह पीड़ित परिवार काे हादसे की सूचना मिली ताे उन्हाेंने सुबह करीब पाैने 11 बजे असंध-कैथल मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस टीम सहित माैके पर पहुंचकर पीड़िताें काे समझाया। पुलिस द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब 11 बजकर 25 मिनट पर पीड़िताें ने जाम खाेल दिया।

मृतक कृष्ण, मृतक रिंकू
(फाइल चित्र)

पीड़ित महेंद्र वासी गांव रंगरूटीखेड़ा ने पुलिस काे दी शिकायत में बताया कि उसका 19 वर्षीय लड़का कृष्ण कुमार शाम काे अपने 24 वर्षीय दाेस्त रिंकू वासी रंगरूटीखेड़ा के साथ कैथल जिले के गांव संडील में अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। देर रात काे दाेनाें बाइक पर सवार हाेकर अपने गांव रंगरूटीखेड़ा आ रहे थे। रात काे करीब सवा दस बजे जब दाेनाें गांव मर्दानखेड़ी के अड्डे से आगे असंध की तरफ पहुंचे ताे पेट्राेल पंप के नजदीक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी के चालक ने ओवरटेक करते हुए पीछे से बाइक काे टक्कर मार दी। इससे दाेनाें युवक गंभीर रूप से घायल हाे गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत माैके पर पहुंची। पुलिस ने दाेनाें गंभीर रूप घायलाें काे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया, जहां डाॅक्टराें ने दाेनाें काे मृत घाेषित कर दिया।
थाना प्रभारी मनाेज कुमार ने बताया कि हादसे में दाेनाें मृतकाें के शव पाेस्टमार्टम कराकर परिजनाें काे साैंप दिए हैं। दाेनाें युवक दिहाड़ी करते थे। 19 वर्षीय कृष्ण अपने माता पिता का इकलाैता सहारा था।
24 वर्षीय रिंकू शादीशुदा है। उसके पिता सेवा राम की पांच माह पहले बीमारी के कारण माैत हाे चुकी है। साहिल की दाे बेटियां हैं। बड़ी बेटी 2 साल की पारूल है, वहीं दूसरी बेटी 4 माह की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×