पब्लिक प्लेस पर नशा करके गिरे दो नशेड़ी गिरफ्तार
मोहाली (हप्र) : पब्लिक प्लेस पर वेरका बूथ फेज-6 के खाली पड़े प्लाट में दो नशेड़ी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बेसुध हालत में प्लॉट में गिरे पड़े थे। पुलिस ने उनका डोप टेस्ट करवाया जोकि पॉजिटिव आया। फेज-1 थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीएपएस की धारा 27 व 61 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अमरिंदर सिंह निवासी गांव गुरदितपुरा राजपुरा व मनजिंदर सिंह बनूड के रुप में हुई है। दोनों के खिलाफ एएसआई गुरविंदर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत वह पुलिस पार्टी के साथ शिवालिक स्कूल फेज-6 मौजूद थे। दोपहर करीब 12 बजे जब वह वेरका बूथ के पास खाली पड़े प्लॉट पर पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति नशे की हालत में जमीन पर गिरे पड़े थे। सप्लेंडर मोटरसाइकिल उनके पास खड़ा था। जब दोनों को हिलाकर पुलिस ने चेक किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन नशा किए होने के चलते वह भाग नहीं सके। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनसे कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने सिविल अस्पताल फेज-6 में दोनों का डोप टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।