For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Border Tension पंजाब में दो ड्रोन मार गिराए गए, चार जिलों में आज स्कूल-कॉलेज बंद, अमृतसर-चंडीगढ़ की फ्लाइटें रद्द

10:34 AM May 13, 2025 IST
border tension पंजाब में दो ड्रोन मार गिराए गए  चार जिलों में आज स्कूल कॉलेज बंद  अमृतसर चंडीगढ़ की फ्लाइटें रद्द
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

Advertisement

चंडीगढ़, 14 मई


Border Tension सीमा पर बढ़ती हलचल और ड्रोन गतिविधियों के बीच पंजाब के होशियारपुर और जालंधर में सोमवार रात पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो ड्रोन मार गिराए। इसके अलावा मिसाइल के कुछ टुकड़े भी बरामद किए गए हैं। हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए अमृतसर, तरनतारण, पठानकोट और फाजिल्का जिलों में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

Advertisement

फ्लाइट्स रद्द, लाइटें बंद

सांकेतिक फाइल फोटो।

सोमवार देर रात अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर और फाजिल्का में ड्रोन देखे गए। इस दौरान दिल्ली से अमृतसर आ रही एक फ्लाइट को वापस भेज दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस ने अमृतसर और चंडीगढ़ की उड़ानों को मंगलवार के लिए रद्द कर दिया है और यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है।

मिसाइल के टुकड़े और ड्रोन मलबा मिला

जालंधर में गांव मंड के पास एक ड्रोन गिराया गया, जिसके आसपास के खेतों में मिसाइल के टुकड़े पाए गए। सुरक्षा कारणों से जालंधर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
उधर, होशियारपुर के उच्ची बस्सी गांव में भी एक ड्रोन को मार गिराया गया। यह ड्रोन जालंधर की ओर बढ़ रहा था। पुलिस ने बताया कि ड्रोन के टुकड़े सेना को सौंप दिए गए हैं, हालांकि सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सीजफायर के बावजूद तनाव
भारत-पाक सीमा पर सीजफायर की घोषणा के बावजूद यह घटनाक्रम चिंता बढ़ा रहा है। हालांकि सोमवार रात इन घटनाओं के अलावा किसी और अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Advertisement
Tags :
Advertisement