For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत के दो डाॅक्टरों ने जैसलमेर के लोंगेवाला बार्डर पर आयोजित 50 किमी अल्ट्रा मैराथन की पूरी

10:14 AM Dec 16, 2024 IST
पानीपत के दो डाॅक्टरों ने जैसलमेर के लोंगेवाला बार्डर पर आयोजित 50 किमी अल्ट्रा मैराथन की पूरी
Advertisement

पानीपत, 15 दिसंबर (हप्र)
राजस्थान के जैसलमेर में शनिवार को दो हेल रेस, दा बार्डर जैसलमेर लोंगेवाला अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के पानीपत जिला सचिव एवं होप हास्पिटल, सेक्टर 18, पानीपत के संचालक डा. अजय जागलान और रविंद्र अस्पताल तहसील कैंप के संचालक डा. रविंद्र तागरा ने इस अल्ट्रा मैराथन में जीत हासिल की। इस बारे में रविवार को चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. अजय जागलान ने बताया कि जैसलमेर के लोंगेवाला बार्डर रोड पर शनिवार को दोपहर 12 बजे यह अल्ट्रा मैराथन शुरू हुई। इस अल्ट्रा मैराथन में देश भर के विभिन्न राज्यों से करीब 850 एथलीटों ने भाग लिया। उसने व उसके साथी डा. रविंद्र तागरा ने भी इस अल्ट्रा मैराथन में 50 किलोमीटर की रेस पूरी की।
जागलान ने बताया कि इस तरह की मैराथन देश भर के अलग- अलग राज्यों में होती रहती है। वह इससे पहले भी कईं बार हाफ मैराथन व फूल मैराथन पूरी कर चुके हैं।
उन्होंने पहली बार अल्ट्रा मैराथन में भाग लिया और इसे पूरा किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनको फोन पर बधाईयां दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement