निपाह वायरस से केरल में दो की मौत : मांडविया
07:03 AM Sep 13, 2023 IST
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी) : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि निपाह वायरस के कारण केरल के कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत हुई है। मांडविया ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने और निपाह वायरस संक्रमण से निपटने में राज्य सरकार की सहायता के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम केरल भेजी गई है। केरल स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि मृतकों में से एक के रिश्तेदार भी ‘आईसीयू’ में भर्ती हैं। सूत्रों के अनुसार, केरल के चार और लोगों के नमूने घातक वायरस के परीक्षण के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए हैं।
Advertisement
Advertisement