पुल से गिरकर दो की मौत, एक गंभीर घायल
समराला (निस) : आज शाम करीब पांच बजे समराला के पास बाईपास पर मोटरसाइकिल का टायर पंक्चर हो जाने से मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग समराला के बाईपास स्थित दयालपुरा पुल से नीचे गिर गए। इनमें से मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कियों की मौत हो गई और एक लड़का घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में लुधियाना अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनों मोटरसाइकिल सवार लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। राहगीरों ने बताया कि ये तीनों मोटरसाइकिल सवार चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे थे। जब वे दयालपुरा के पुल पर पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल का टायर पंक्चर हो गया, जिससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। नतीजतन तीनों दयालपुरा पुल से नीचे गिर गए। घटनामें दोनों लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से तुरंत समराला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। लड़के की गंभीर हालत को देखते हुए वहां से उसे लुधियाना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।