मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहलगाम हमले के दो दिन बाद J&K के उधमपुर में गोलीबारी में सेना का जवान शहीद

11:54 AM Apr 24, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो। पीटीआई

जम्मू, 24 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान डुडु-बसंतगढ़ इलाके में गोलीबारी हुई।

Advertisement

व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर आज उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।''

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। सेना ने कहा, ‘‘शुरुआती गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रयासों के बावजूद वह बच नहीं सका।'' उन्होंने कहा कि अंतिम सूचना आने तक मुठभेड़ जारी थी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndian ArmyJammu-KashmirJawan martyredजम्मू-कश्मीरजवान शहीदभारतीय सेनाहिंदी समाचार