For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

07:59 AM Jan 24, 2025 IST
हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
जगाधरी स्थित हिंदू गर्ल्ज कालेज में आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को संबोधित करते ट्रेनर एवं मुख्य वक्ता राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 23 जनवरी (हप्र)
हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज जगाधरी में वाणिज्य विभाग, विज्ञान विभाग एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट के संयुक्त सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय युवाओं के लिए वित्तीय साक्षरता रहा।
कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती मोनिका खुराना ने की। राजीव जैन स्मार्ट ट्रेनर एन आईएसएम ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को बताया कि वित्तीय साक्षरता कौशल सिखाना उनके भविष्य के लिए एक अच्छा निवेश है। निवेश, बचत, बजट और जिम्मेदार खर्च को पहले से ही समझना हमें आत्मविश्वास से वित्तीय दुनिया की जटिलताओं का सामना करने में सक्षम बनाता है। उन्होंने छात्राओं को डीमैट शेयर मार्केट में किस प्रकार निवेश किया जाता है तथा उससे किस प्रकार लाभ कर सकते हैं, की जानकारी दी।
छात्राओं को डीमैट में अकाउंट खोलना, इन्वेस्ट करना सिखाया। बचत के लक्ष्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी को छोटी-छोटी बचत अवश्य करनी चाहिए।
कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती वीनू गोयल, श्रीमती सीमा गुप्ता व श्रीमती शारदा गुप्ता ने छात्राओं को इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमती अनुपमा गर्ग, रिम्पी कोहली, श्रीमती सुरुचि कालड़ा, नन्दिनी आदि भी मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement