मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो दिवसीय ‘द ट्रिब्यून मॉडल युनाइटेड नेशंस’ कार्यक्रम आज से

08:36 AM Nov 16, 2024 IST

चंडीगढ़, 15 नवंबर (ट्रिन्यू)
देश में चल रहे विभिन्न मुद्दे हों या फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की व्यापक चीजें, इन पर चर्चा, परिचर्चा के जरिये विद्यार्थियों को मिलेंगी कई जानकारियां। साथ ही करिअर संबंधी नये अवसरों का भी पता चलेगा। मौका है ‘द ट्रिब्यून मॉडल युनाइटेड नेशंस’(एमयूएन) 2024 का। चंडीगढ़ के सेक्टर 29डी स्थित ‘द ट्रिब्यून’ स्कूल में द ट्रिब्यून के इस कार्यक्रम का प्रायोजक है चितकारा यूनिवर्सिटी जो पावर्ड है ग्रिड एडवरटाइजिंग द्वारा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जस्टिस अमन चौधरी। शनिवार, 16 नवंबर एवं रविवार 17 नवंबर तक होने वाला यह दो दिवसीय कार्यक्रम सार्वजनिक भाषण, बातचीत और आलोचनात्मक सोच कौशल को निखारने का एक रोमांचक अवसर
भी है।
जिन विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी उनमें यमन में चल रहे संघर्ष और इसके मानवीय प्रभाव, सुरक्षा परिषद की सदस्यता में समान प्रतिनिधित्व, एचआरसी मीडिया सेंसरशिप और डिजिटल अधिकार, यूएनएससी दक्षिण चीन सागर में विवाद और इसके निहितार्थ, लोकसभा वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 आदि शामिल हैं। इनके अलावा पत्रकारिता एवं फोटोग्राफी जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। कार्यक्रम में भागीदारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement