For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दो दिवसीय एसजेवीएनएल अंतर-इकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन

07:01 AM Jan 05, 2025 IST
दो दिवसीय एसजेवीएनएल अंतर इकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन
नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी में आयोजित दो दिवसीय इंटर प्रोजेक्ट एथलेटिक्स टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार,उनकी पत्नी अनामिका कुमार व परियोजना के अन्य अधिकारीगण।
Advertisement

रामपुर बुशहर, 4 जनवरी (हप्र)
देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (1500 मेगावाट) के एनजेएचपीएस मैदान झाकड़ी में आयोजित दो दिवसीय एसजेवीएन आंतर-इकाई एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में एसजेवीएन की 6 परियोजनाओं की टीमों-होस्ट टीम एनजेएचपीएस, आरएचपीएस, निगम मुख्यालय, एलएचईपी, एसडीएचईपी एवं डीएसएचईपी ने अपनी-अपनी प्रतिभागिता दर्ज की और सभी टीमों ने बेहतरीन खेल-भावना का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार एवं अनामिका कुमार ने आंतर इकाई एथलेटिक्स टूर्नामेंट 2024-25 के विजेताओं को सम्मानित किया। आंतर इकाई एथलेटिक्स टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में आरएचपीएस, एनजेएचपीएस व एसडीएचईपी की टीमों ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में एनजेएचपीएस, एलएचईपी व आरएचपीएस की टीमों ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रतिभागियों के बीच खेल भावना व अद्वितीय उत्साह की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। इस टूर्नामेंट में विभिन्न प्रतियोगिताओं मुकाबले करवाए गए जिसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़,1500 मीटर दौड़, 4 गुना 100 मीटर रिले रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, हाइ जंप, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप के मुकाबले मुख्य रहे। मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों के खेल कौशल की और टूर्नामेंट के आयोजकों की प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement