For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हलवासिया विद्या विहार में दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग कार्यक्रम आयोजित

10:07 AM Jun 15, 2025 IST
हलवासिया विद्या विहार में दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग कार्यक्रम आयोजित
भिवानी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक घनश्याम सर्राफ। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 जून (हप्र)
स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रोहतक गेट स्थित हलवासिया विद्या विहार में शनिवार से दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग के कार्यक्रम में प्रथम दिवस का शुभारंभ विधायक घनश्याम सर्राफ, विभाग संचालक सत्यनारायण मित्तल, महंत चरणदास महाराज, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, डा. अंकेशर प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, प्रो. वेदप्रकाश लोहाच प्रांत समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान, अखिल भारतीय पर्यावरण प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच के दीपक, अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख प्रदीप, सतीश वैद डायरेक्टर जीडी गोयनका एव समाजसेवी मिकी मनु संघाई ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। मंच का संचालन स्वदेशी जागरण मंच सह संयोजिका प्रो. सुनीता भरतवाल ने किया। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान भिवानी की टीम ने पूरे प्रांत के 22 जिलों से आए हुए स्वदेशी जागरण मंच के नवदायित्वयुक्त कार्यकर्ताओं का सम्मान पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। उतर क्षेत्र सह सयोजक सतेंद्र सौरोत ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वदेशी का संकल्प दिलाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement