एमडीयू में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव शुरू
रोहतक, 20 नवंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने टैगोर सभागार में एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। यह उत्सव 21 नवंबर को सम्पन्न होगा तथा इस उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। मुख्यातिथि मनीष ग्रोवर ने युवाओं युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि हरियाणा के युवा साहसी व वीर हैं तथा कौशलयुक्त है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय युवा उत्सव के उपरांत राज्य युवा उत्सव का आयोजन होगा तथा राज्य उत्सव के बाद राष्ट्रीय युवा उत्सव का पुणे में आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने टैगोर सभागार परिसर में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी अवलोकन किया तथा प्रतिभागियों से बातचीत की। जिला युवा उत्सव की नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजलि श्रोत्रीय (आईएएस) ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उत्सव के संयोजक व आईटीआई प्राचार्य रविंद्र चहल ने जिला युवा उत्सव के मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस उत्सव में भाग ले रहे युवाओं के बारे में जानकारी दी।