मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पभार गांव की दो बेटियों का बीएसएफ में चयन

08:33 AM May 04, 2025 IST
पायल ठाकुर, अंजली ठाकुर

नाहन, 3 मई (निस)
जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के मस्तभोज के पभार गांव की दो बेटियों अंजली ठाकुर और पायल ठाकुर का चयन स्पोर्ट्स कोटे से बीएसएफ में कांस्टेबल जीडी रैंक पर हुआ है। एक ही गांव की ये दोनों बेटियां गरीब परिवार से हैं। उनके चयन से न केवल उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे क्षेत्र में उनकी इस उपलब्धि का जश्न मनाया जा रहा है। दोनों बेटियों ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला पभार से हैंडबॉल खेलने की शुरुआत की थी।
अनिल कुमार की बेटी अंजली और गोपाल सिंह की बेटी पायल का खेलने का सफर राजकीय माध्यमिक पाठशाला पभार से शुरू हुआ। 2013 से 2016 तक शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में इसी विद्यालय से हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लिया।
उसके बाद स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर में कोच स्नेह लता व सचिन चौधरी के मार्गदर्शन में खेल के गुर सीख राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेलों में हिस्सा लेकर प्रदेश का मान बढ़ाया। उनके परिजन फॉरेस्ट गार्ड विकेश चौहान, किरण व जेबीटी शिक्षक वचन चौहान ने बताया कि जिस गांव में खेल के लिए ग्राउंड तक नहीं था, उस समय उन परिस्थितियों में भी ये बेटियां हैंडबॉल में नेशनल खेलीं। वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार ने बेटियों के चयन पर खुशी जताते हुए इसका श्रेय उनके परिजनों और कोचों को दिया है। उधर, सोशल मीडिया के साथ साथ उनके घर पर भी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Advertisement

Advertisement