मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो चचेरे भाईयों ने एयर पिस्टल इवेंट में जीते 4 मेडल

09:45 AM May 29, 2024 IST
पानीपत जिले के गांव काबड़ी के खिलाड़ी आशीष व अश्वनी इंदौर में मेडल प्राप्त करने के अवसर पर। -हप्र

पानीपत (हप्र) : पानीपत के गांव काबड़ी के दो चचेरे भाइयों आशीष रावल व अश्वनी रावल ने इंदौर में 21 से 27 मई तक आयोजित इंडिया ओपन एयर वेपनस राइफल पिस्टल प्रतियोगिता में 4 मेडल जीतकर पानीपत जिला सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। आशीष रावल ने जूनियर व यूथ में दो गोल्ड मेडल जीते है जबकि आशीष के चचेरे छोटे भाई अश्वनी रावल ने दो कांस्य पदक जूनियर और यूथ में जीतकर अपने गांव का मान बढ़ाया है। बता दें कि आशीष रावल काबड़ी के रहने वाले कांग्रेस नेता अमर सिंह रावल के बेटे हैं और अश्वनी रावल अमर सिंह रावल के भाई आजाद रावल के बेटे हैं। वहीं दोनों चचेरे भाइयों द्वारा इंडिया ओपन प्रतियोगिता एयर वेपनस राइफल पिस्टल में मेडल जीतने पर मंगलवार को गांव काबड़ी में लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी अमर सिंह रावल ने बताया कि आशीष व अश्वनी रावल का बुधवार को पानीपत में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement