For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कुश्ती अकादमी संचालक धौला पहलवान पर दो मामले दर्ज

08:38 AM Apr 11, 2024 IST
कुश्ती अकादमी संचालक धौला पहलवान पर दो मामले दर्ज
Advertisement

सोनीपत, 10 अप्रैल (हप्र)
सेक्टर-23 में कुश्ती अकादमी चलाने वाले राकेश उर्फ धौला पहलवान पर प्लॉट में घुसकर तोड़फोड़ करने, रुपये मांगने व नकदी छीनने के आरोप लगे हैं। जिस पर सिटी थाना पुलिस ने अलग-अलग शिकायत पर दो अन्य केस दर्ज किए हैं। एक मुकदमे में धौला पहलवान के साथ-साथ उसके परिजनों को भी आरोपी बनाया गया है। उसके खिलाफ एक महिला ने मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। धौला पहलवान के खिलाफ अब तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सेक्टर-23 निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि राकेश उर्फ धौला पहलवान, उसके परिजन व 8-10 अन्य ने उनके प्लॉट के मुख्य गेट का ताला तोड़कर वहां से सामान उठा लिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की थी। 8 अप्रैल को राकेश उर्फ धौला पहलवान व अन्य काली स्कॉर्पियो में आए थे और उसके प्लॉट में घुस कर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद वहां से डंडों को लहराते हुए गाड़ी ले कर भाग गये। आरोप लगाया कि हथियार दिखाकर धमकी भी दी गई। प्लॉट खाली कराने को भी रुपये मांगे गये। उन्होंने आरोप लगाया कि 5 नवंबर, 2023 को प्लॉट पर थे। तब उनसे 5 हजार रुपये छीने गए थे। आरोपी के साथ इसके दो साथी भी थे। उन्हें हथियार दिखाकर धमकी दी थी जिसके चलते वह चुप रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर-23 निवासी पुष्पेंद्र दहिया ने पुलिस को बताया कि उनके घर के पास आरोपी राकेश उर्फ धौला पहलवान कुश्ती अकादमी चलाता है और इसके कारण आस-पास के लोगों ने बहुत बार शिकायत की। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिस मकान पर इस पहलवान ने कब्जा कर रखा था, वह रिहायशी भूमि है। मकान मालिक ने कब्जा लेना चाहा तो इसके कुछ साथियों मिलकर उनके साथ भी बदतमीजी की। आवाज सुनकर वह भी बाहर आ गए थे। दो अन्य मकान मालिक भी आ गए थे। मकान मालिकों ने कब्जे के डर से अपने मकान ही बुलडोजर से तुड़वा दिए थे। मगर डरकर वह कब्जा नहीं ले पा रहे थे। 7 अप्रैल की देर रात दो बजे उसे गालियां दी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×