पटेल काॅलेज चुनाव में दो उम्मीदवार बिना मुकाबला जीते, तीन पदों के लिये चुनाव 30 को
राजपुरा, 27 मार्च (निस)
पटेल मेमोरियल नेशनल काॅलेज मैनेजमेंट सोसायटी के 30 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर आज नामांकन वापस लेने के दिन एक अन्य महासचिव पद के उम्मीदवार कमल टंडन की ओर से नाम वापस लेने के बाद उनके मुकाबले में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अमनजोत सिंह को बिना मुकाबले विजयी घोषित कर दिया गया है। चुनाव अधिकारी विजय गुप्ता ने बताया कि पांच पदों के होने वाले चुनावों के लिये 25 मार्च को 9 उम्मीदवारों ने कागज दाखिल किये थे जिनमें से उप प्रधान पद के लिये सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम सामने आने से उन्हें पहले ही बिना मुकाबले विजेता घोषित कर दिया गया है। आज नाम वापस लेने के दिन महासचिव पद के लिये अपना नामांकन पत्र भरने वाले कमल टंडन की ओर अपना नाम आज वापस लेने के अलावा सदस्यता भी छोड़ने के कारण अब उनके मुकाबले चुनाव लड़ने वाले अमनजोत सिंह को बिना मुकाबले विजेता करार दे दिया गया है। अब तीन पदों के लिये 30 मार्च को चुनाव होंगे जिसमें प्रधान पद के लिये रकेश कुमार कुकरेजा व देवकी नंदन, फाइनेंस सेक्रेटरी पद के लिये रितेश बंसल तथा अभिनव ओबराय व सचिव पद के लिये विजय आर्य तथा चिराग कालड़ा के बीच मुकाबला वोटों से होगा। 30 मार्च को सुबह 10 से तीन बजे तक 124 वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे उसके बाद परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी।
उम्मीदवारों को धमकाने का आरोप
पूर्व विधायक हरदियाल सिंह कम्बोज ने आरोप लगाया है कि पटेल मेमोरियल नेशनल काॅलेज मैनेजमेंट कमेटी के 30 मार्च को होने वाले चुनावों में कब्जा करने के लिये मौजूदा विधायक विरोधी उम्मीदवारों के घर तथा दफ्तर आदि में पुलिस व कई विभागों के अधिकारियों को भेज कर नाम वापस करने के लिये डरा-धमका रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट में पिछले समय में नियमों को तोड़कर 125 मैम्बर बना दिये। उन्होंने बताया कि सताधारी नेताओं की ओर से पहले महासचिव पद के लिये खडे कमल टंडन को डरा धमका कर नाम वापिस करवा दिया है और अब सचिव पद के लिये खड़े उम्मीदवार विजय आर्य की फैक्टरी में बिजली के अधिकारियों की रेड डाली गई व देर शाम पुलिस उनके निवास पर भी पहुंच गई।