For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पटेल काॅलेज चुनाव में दो उम्मीदवार बिना मुकाबला जीते, तीन पदों के लिये चुनाव 30 को

07:39 AM Mar 28, 2025 IST
पटेल काॅलेज चुनाव में दो उम्मीदवार बिना मुकाबला जीते  तीन पदों के लिये चुनाव 30 को
राजपुरा में बृहस्पतिवार को पत्रकारों को जानकारी देते चुनाव अधिकारी विजय गुप्ता व अन्य।-निस
Advertisement

राजपुरा, 27 मार्च (निस)
पटेल मेमोरियल नेशनल काॅलेज मैनेजमेंट सोसायटी के 30 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर आज नामांकन वापस लेने के दिन एक अन्य महासचिव पद के उम्मीदवार कमल टंडन की ओर से नाम वापस लेने के बाद उनके मुकाबले में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अमनजोत सिंह को बिना मुकाबले विजयी घोषित कर दिया गया है। चुनाव अधिकारी विजय गुप्ता ने बताया कि पांच पदों के होने वाले चुनावों के लिये 25 मार्च को 9 उम्मीदवारों ने कागज दाखिल किये थे जिनमें से उप प्रधान पद के लिये सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम सामने आने से उन्हें पहले ही बिना मुकाबले विजेता घोषित कर दिया गया है। आज नाम वापस लेने के दिन महासचिव पद के लिये अपना नामांकन पत्र भरने वाले कमल टंडन की ओर अपना नाम आज वापस लेने के अलावा सदस्यता भी छोड़ने के कारण अब उनके मुकाबले चुनाव लड़ने वाले अमनजोत सिंह को बिना मुकाबले विजेता करार दे दिया गया है। अब तीन पदों के लिये 30 मार्च को चुनाव होंगे जिसमें प्रधान पद के लिये रकेश कुमार कुकरेजा व देवकी नंदन, फाइनेंस सेक्रेटरी पद के लिये रितेश बंसल तथा अभिनव ओबराय व सचिव पद के लिये विजय आर्य तथा चिराग कालड़ा के बीच मुकाबला वोटों से होगा। 30 मार्च को सुबह 10 से तीन बजे तक 124 वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे उसके बाद परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी।

Advertisement

उम्मीदवारों को धमकाने का आरोप

पूर्व विधायक हरदियाल सिंह कम्बोज ने आरोप लगाया है कि पटेल मेमोरियल नेशनल काॅलेज मैनेजमेंट कमेटी के 30 मार्च को होने वाले चुनावों में कब्जा करने के लिये मौजूदा विधायक विरोधी उम्मीदवारों के घर तथा दफ्तर आदि में पुलिस व कई विभागों के अधिकारियों को भेज कर नाम वापस करने के लिये डरा-धमका रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट में पिछले समय में नियमों को तोड़कर 125 मैम्बर बना दिये। उन्होंने बताया कि सताधारी नेताओं की ओर से पहले महासचिव पद के लिये खडे कमल टंडन को डरा धमका कर नाम वापिस करवा दिया है और अब सचिव पद के लिये खड़े उम्मीदवार विजय आर्य की फैक्टरी में बिजली के अधिकारियों की रेड डाली गई व देर शाम पुलिस उनके निवास पर भी पहुंच गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement