मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में दो प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र

08:00 AM Sep 06, 2024 IST

गुरुग्राम, 5 सितंबर (हप्र)
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने आज स्थानीय लघु सचिवालय परिसर की एसडीएम कोर्ट में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का अवलोकन किया। विधानसभा चुनाव के लिए आज केवल बादशाहपुर हलके से दो प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। गुरुग्राम, पटौदी व सोहना से किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। डीसी निशांत कुमार यादव ने आज सुबह एसडीएम कोर्ट में नामांकन प्रक्रिया के लिए की गई तैयारियों का अवलोकन किया। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से आज एसडीएस अंकित कुमार चौकसी के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। इनमें गांव गढ़ी निवासी राजेश भारद्वाज पुत्र बनारसीदास व बलवान सिंह पुत्र टेकराम निवासी ज्योति पार्क गुरुग्राम शामिल हैं। सोहना में एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।

Advertisement

Advertisement