मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देहरा में दो, नालागढ़ में एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन

06:58 AM Jun 21, 2024 IST

शिमला, 20 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से केएल ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने शिमला में बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में आज दो निर्दलीय प्रत्याशियों सुलेखा देवी (59) निवासी गांव करियारा, तहसील देहरा तथा अरुण अंकेश स्याल (34), निवासी गांव रज़ोल, तहसील देहरा ने अपने नामांकन दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में आज कोई नामांकन
दाखिल नहीं हुआ।
उपचुनावों के लिए 21 जून तक नामांकन भरे जाएंगे जिनकी जांच 24 जून को होगी और 26 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 10 जुलाई को होगा और 13 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे।
तीनों सीटें जीतेगी कांग्रेस : प्रतिभा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कल 21 जून को हमीरपुर व देहरा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह हमीरपुर में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा व देहरा में कमलेश ठाकुर के विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन में शामिल होंगी। प्रतिभा सिंह ने आज शिमला में कहा कि प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने को कहा। उन्होंने हमीरपुर व देहरा ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ नामांकन के बाद होने वाली जनसभाओं की तैयारियों की जानकारी लेते हुए ब्लॉक पदाधिकारियों से चुनाव तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लिया।

Advertisement

Advertisement