For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पार्किंग में खड़ी दो बसों में लगी आग, दोनों खाक

09:59 AM Nov 02, 2024 IST
पार्किंग में खड़ी दो बसों में लगी आग  दोनों खाक
Advertisement

फरीदाबाद, 1 नवंबर (हप्र)
एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में खड़ी दो बसों में देर रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक दोनों बसें जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में प्राइवेट ट्रेवल की चार बसें खड़ी थीं, जिनमें दो बसों में किसी कारणवश अचानक भयंकर आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड जब तक पहुंची, बस करीब 70 प्रतिशत आग की लपटों में घिर चुकी थी। करीब 25 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची फिर जलती हुई बसों के आग पर काबू पाया। सराय थाना प्रभारी रामनिवास ने जानकारी में बताया कि देर रात करीब 12 बजे थाने में सूचना प्राप्त हुई कि एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में खड़ी दो बसों में आग लगी है। उससे पहले स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए थे।
थाने से मौके पर पीसीआर को भेजा गया था। सभी लोगों ने मिलकर आग बुझाया। दोनों बसों में आग कैसे लगी अभी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि आशंका जताया गयी है कि दीपावली की आतिशबाजी से कोई चिंगारी बस के ऊपर गिरी, जिसकी वजह से आग लगी है। आग लगने के इस एंगल को भी देखा जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement