मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिजली की टूटी तारों की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत

08:15 AM Aug 21, 2024 IST
राजपुरा के निकट जनसुआ में मंगलवार को करंट लगने से दो भैसों के मरने की जानकारी देते गांववासी।-निस

राजपुरा, 20 अगस्त (निस)
बिजली की टूटी तारों की चपेट में आने से दो भेंसों की मौत हो गई। पीड़ित ने इसे पावरकाॅम की लापरवाही बताते हुये मुआवजा देने की मांग की है। मौके पर मौजूद गांव जनसुआ निवासी भैसों की मालिक महिला ने बताया कि वह भैंसों को साथ लगते खेतों में चराने के बाद जब वह वापस आ रही थी तो ओवरब्रिज के साथ पिछले तीन दिन से टूटी बिजली की तारों की चपेट में आने से दो भैसें मौके पर ही तड़प-तड़प कर मर गईं।। महिला ने पावरकाॅम पर लापरवाही का अारोप लगाते हुये कहा कि पिछले तीन दिन से उक्त बिजली की तारें टूटी हुई हैं। इस बारे में पावरकाॅम को बताने के बावजूद आज तक ठीक नहीं की गईं। उन्होंने बताया कि जनसूआ अड्डा से काफी लोग उक्त खेतों में शौच आदि के लिये जाते हैं। उन्होंने पावरकाॅम से भैसों का मुआवजा देने की मांग की है। इस संबंध में जब पावरकाॅम के एक्सीयन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है, मामले की जांच करवाई जायेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement