मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो भाइयों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या का संदेह

06:57 AM Jul 09, 2025 IST

बठिंडा, 8 जुलाई (निस)
आज शहर के जुझार सिंह नगर में दो भाइयों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों भाइयों के शव उनके घर से पाए गए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों भाइयों ने आत्महत्या की है या कोई और घटना हुई है। दोनों भाइयों में से एक ने फंदा लगाया था, जबकि दूसरे भाई का शव बेड पर पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी सरबजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पार्षद हरपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि सुबह पड़ोसियों को इन युवकों के घर से बदबू आ रही थी और घर में कोई नहीं था। मौके पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तुरंत डीएसपी सरबजीत सिंह बराड़ और एएसआई सुखविंदर सिंह वहां पहुंच गए। पार्षद ढिल्लों के अनुसार नगर सुधार ट्रस्ट में अकाउंटेंट रमन कुमार मित्तल और उनके भाई अजय मित्तल अकेले इस मकान में रहते थे । दोनों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है।

Advertisement

Advertisement