मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत

07:53 AM May 13, 2025 IST

चरखी दादरी, 12 मई (हप्र)
गांव कारी रूपादास के समीप देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार गांव कारी रूपा आदु निवासी सचिन 12वीं का छात्र था और उसका चचेरा भाई प्रदीप मजूदरी करता था। देर रात दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से बाढड़ा की ओर गए थे। इसी दौरान जब वे गांव कारी रूपादास में पहुंचे तो उनके आगे एक ट्रैक्टर चल रहा था। इसी बीच एक धर्मकांटा के पास ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और उनकी बाइक पीछे ट्रॉली में जा लगी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन ओमप्रकाश व संदीप ने बताया कि दोनों चचेरे भाई मजदूरी करते थे और शाम के समय घर से काम के लिए निकले थे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement