भाई को बचाते दो भाइयों की डिग्गी में डूबने से मौत
अबोहर, 21 जनवरी (निस)
नजदीकी शहर हनुमानगढ़ के गांव डबली कलां के एक खेत में मंगलवार दोपहर डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई। इस बारे में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चक 12-डीबीएल में रामप्रताप जाट के खेत में आज दोपहर चार भाई बंटी, सुखदेव, सुखबीर और सीताराम काम कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे बंटी खेत में ही बनी डिग्गी से पानी लेने के लिए गया लेकिन पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया। पुलिस के मुताबिक बंटी को बचाने के लिए उसके तीनों भाई सुखदेव (18), सुखबीर (21) और सीताराम दौड़कर आए। इनमें से सुखदेव और सुखबीर डिग्गी में उतर गए तथा बंटी को बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन बंटी खुद ही किसी प्रकार से तैरता हुआ दूसरी तरफ डिग्गी से बाहर निकल आया जबकि उसे बचाने उतरे सुखदेव और सुखबीर खुद बाहर नहीं निकल पाए और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार डिग्गी काफी लंबी-चौड़ी तथा गहरी है, जिसमें पानी की मात्रा काफी अधिक है।