For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश से लाए 3 पिस्तौल व 5 मैगजीन सहित दो गिरफ्तार

07:51 AM Jul 04, 2025 IST
मध्य प्रदेश से लाए 3 पिस्तौल व 5 मैगजीन सहित दो गिरफ्तार
Advertisement

डबवाली (लंबी), 3 जुलाई (निस)
कबरवाला पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दो युवकों को तीन अवैध .32 बोर पिस्तौल व 5 मैगजीनों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच के अनुसार बरामद अवैध हथियार फरीदकोट जेल में बंद गिरोह के सदस्य के निर्देशों पर मध्यप्रदेश से लाए गए थे, जिनका इस्तेमाल संभावित टारगेट किलिंग के लिए किया जाना था।
दोनों आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ ​​कोच निवासी गांव थट्टी राय (जिला मोगा) व सुखप्रीत सिंह निवासी गांव सेखा खुर्द (जिला मोगा) के तौर पर हुई है।
जिला श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी डा. अखिल चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मनप्रीत सिंह उर्फ ​​कोच पर पूर्व में थाना बाजाखाना (फरीदकोट), थाना शाहकोट (जालंधर ग्रामीण) व थाना समालसर (मोगा) में विभिन्न धाराओं के तहत करीब तीन मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना कबरवाला में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement