‘कोविड' डेटा लीक मामले में नाबालिग समेत दो पकड़े
11:36 AM Jun 23, 2023 IST
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी)
Advertisement
कोविड-19 रोधी टीकाकरण से जुड़े ‘कोविन’ पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के कथित तौर पर लीक होने के मामले में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि व्यक्ति पर डेटा लीक के लिए ‘टेलीग्राम’ एप का इस्तेमाल करने का आरोप है। ‘कोविन’ मंच पर पंजीकरण कराने वाले कुछ नागरिकों की जानकारी लीक होने का दावा किया गया था और विपक्षी दलों ने सरकार से इससे निपटने के लिए कदम उठाने की मांग की थी। सरकार ने दावा किया ‘कोविन’ पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है। देश की नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी सर्ट-इन बताया कि टेलीग्राम बॉट के लिए बैकएंड डेटाबेस कोविन डेटाबेस के एपीआई तक नहीं पहुंच पाया।
Advertisement
Advertisement