मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर ठगी में दो गिरफ्तार, फर्जी सिम से करते थे फोन

07:49 AM May 20, 2025 IST

हथीन, 19 मई (निस)
फर्जी सिम से फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल कर वाटर कैंपर बेचने के नाम पर आॅनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो लोगों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के मोबाइल फोन में वाटर कैंपर बेचने से संबंधित पोस्ट व क्यूआर कोड मिले हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि 18 मई को पीएसआई मोहित भाटी पुलिस टीम के साथ साइबर क्राइम रोकथाम के लिये रैस्ट हाउस चौक हथीन में थे। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि हथीन उपमंडल के गांव रूपडाका निवासी शमसाद अली, और गांव गुराकसर निवासी सकील अहमद फर्जी सिम का इस्तेमाल करते हैं।
फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर वाटर कैम्पर बेचने व इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं। दोनों हथीन के जयंती मोड बाईपास पर खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। दोनों में फर्जी सिम कार्ड प्रयोग किए जा रहे थे। आरोपियों के मोबाइल फोन में संदिग्ध चैट और फर्जी फेसबुक प्रोफाइल भी मिलीं। इनका इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते थे। पुलिस ने दोनों मोबाइल फोन और सिम कार्ड कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement