For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

80 हजार छीनने वाले दो गिरफ्तार

07:51 AM Jun 06, 2025 IST
80 हजार छीनने वाले दो गिरफ्तार
Advertisement

मोहाली, 5 जून (हप्र)
बीती 20 मई को 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने राहगीर को जान से मारने की धमकी देकर चाकू की नोक पर 80 हजार रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान धरमिंदर सिंह व हरविंदर सिंह (दोनों निवासी गांव मौजपुर जिला मोहाली) के रूप में हुई है। इन व्यक्तियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि इन व्यक्तियों के खिलाफ थाना फेज-11 में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान धरमिंदर सिंह से 5500 रुपये और हरविंदर सिंह से 4500 रुपये बरामद हुए हैं। इन दोनों को जिला अदालत में पेश किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement