शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 40 लाख रूपये ठगे, दो गिरफ्तार
फरीदाबाद, 12 मार्च (हप्र)
शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 40 लाख की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने पंजाब के अमृतसर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनीष निवासी नमक मंडी और सचिन निवासी फतेह सिंह कालोनी अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-87 निवासी महिला ने आरोप लगाया कि 13 दिसंबर को व्हाट्सएप से एक लड़की ने उनसे संपर्क किया।
उसने ट्रेडिंग एप के संबंध में समझाया और बताया कि उनको ट्रेडिंग के मामले में 20 साल का अनुभव है। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी और निवेश करने से काफी मुनाफा कमा सकते हैं। उसने एक एप डाउनलोड कराई, जिसके एक ग्रुप में 100 से अधिक लोग जुड़े थे, जो अपना मुनाफा कमाने की पुष्टि कर रहे थे।
ठगों के द्वारा 10 हजार रुपये की प्रोसेसिंग फीस के बारे में बताया, जिसके बाद फ्री में ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसके बाद ठगो ने शिकायतकर्ता को ग्रुप में जोड़ा, जिसको 2 दिन तक देखने के बाद शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 40,03,000 रुपये निवेश किए। इस बारे में थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।