20 लाख फिरौती मांगने के मामले में दो गिरफ्तार
07:43 AM Aug 02, 2024 IST
Advertisement
संगरुर (निस) : मुक्तसर साहिब में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी (एच) कंवलप्रीत सिंह चहल ने बताया कि डॉ. सुनील बंसल ने पुलिस को सूचना दी थी कि उन्हें 28 जुलाई को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो व्यक्तियों तरसेम सिंह निवासी गांव खुब्बन जिला फाजिल्का और लवजीत सिंह गांव कुट्टियांवाली (श्रीमुक्तसर साहिब) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।
Advertisement
Advertisement