ट्रैक्टर की टक्कर से ढाई साल की बच्ची की मौत, मां घायल
09:58 AM May 24, 2025 IST
Advertisement
पानीपत, 23 मई (हप्र)
पानीपत में निंबरी से बापौली रोड पर गांव बहरामपुर गेट के पास बृहस्पतिवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक महिला व उसकी ढाई साल की बच्ची को टक्कर मार दी। इससे बच्ची को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। महिला अपनी बच्ची को साथ लेकर बहरामपुर गेट के पास बापौली रोड किनारे टहल रही थी। पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र पुत्र बलविंद्र निवासी गांव सनियाना, टोहाना व हाल किरायेदार सोमिन बहरामपुर गेट बहरामपुर ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को उसकी पत्नी समिति ढाई वर्षीय बेटी सवन्या के साथ सड़क पर टहल रही थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आया और उसने दोनों मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी पत्नी को कम चोट आई। बेटी सवन्या गंभीर रूप से घायल हो गई।
Advertisement
Advertisement