For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओटीपी नंबर पूछकर खाते से निकाले ढाई लाख

06:51 AM Aug 12, 2021 IST
ओटीपी नंबर पूछकर खाते से निकाले ढाई लाख
Advertisement

चंडीगढ़/पंचकूला, 11 अगस्त (नस)

Advertisement

क्रेडिट कार्ड का सीवीवी और ओटीपी नंबर मिलते ही एक शातिर बदमाश ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 2 .44 लाख रुपये उड़ा लिये। सेक्टर 38 डी निवासी परमजीत सिंह बत्तू ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने काॅल कर उनसे बैंक डिटेल के बारे में पूछा। उसने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिव करना है इसलिए उन्हें अपने एचएचबीसी क्रेडिट कार्ड की डिटेल बतानी होगी। परमजीत सिंह बत्तू ने उसे व्यक्ति को मोबाइल पर आए ओटीपी पिन के साथ साथ क्रेडिट कार्ड का सीवीवी नंबर बता दिए। इसके बाद अलग-अलग समय उनके बैंक खाते से 48480, 98101 और 98101 रुपये निकल गये। मोबाइल पर आए इन मैसेज को देखकर उसे धोखाधड़ी की आशंका हुई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement