मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनी एक्सचेंज कार्यालय से ढाई लाख की लूट

01:39 PM Sep 02, 2021 IST

फतेहाबाद, 1 सितंबर (एस)

Advertisement

फतेहाबाद में आज दिन दहाड़े मनी ट्रांसफर कंपनी पर 3 युवकों ने कंपनी मालिक मुकेश कुमार से पिस्तौल की नोक पर ढाई लाख रुपये लूट लिए।

जाते समय आरोपियों ने मुकेश के सिर पर चाकुओं से हमला कर उसे घायल भी कर दिया। जाते समय आरोपी डीवीआर भी उठा ले गए। गंभीर रूप से घायल मुकेश को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालबत्ती चौक के पास स्थित नगर परिषद कार्यालय में मुकेश कुमार निवासी एमसी कॉलोनी की मनी ट्रांसफर व मनी एक्सचेंज की दुकान है। आज शाम करीब साढ़े 4 बजे 2 युवक उसकी दुकान पर आए और पड़ोस की दुकान के व्यक्ति का नाम लेकर उससे पूछताछ करने जगे। तभी युवकों में से एक ने उस पर पिस्टल तान दी। इसके बाद दोनों युवक उसे पीछे के केबिन में ले गए और उसके मुंह पर टेप बांध दी और काउंटर से 1 लाख इंडियन करेंसी और डेढ़ लाख की विदेशी करेंसी लूटकर ले गए। जब उसने भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके सर पर चाकुओं से हमला कर दिया।

मुकेश के अनुसार इन आरोपियों का एक साथी नीचे भी खड़ा था। सिटी थाना प्रभारी सुरेन्द्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी चेक किये गए हैं, जिसमे एक सस्पेक्ट दिखाई दे रहा है और उसकी तलाश की जा रही है।

Advertisement
Tags :
एक्सचेंजकार्यालय