कथा सुनने पहुंची महिला की चेन, लॉकेट चोरी करने वाली दो आरोपी गिरफ्तार
08:31 AM May 22, 2025 IST
पानीपत, 21 मई (हप्र)
पानीपत की थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने सेक्टर 13-17 के ग्राउंड में आयोजित बागेश्वर बाबा की कथा सुनने पहुंची जम्मू निवासी महिला की सोने की लॉकेट सहित चेन चोरी करने वाली आरोपी दो महिलाओं को मंगलवार को गुप्त सूचना पर दबिश देकर सिवाह बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सपना व सोनम के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों आरोपी महिलाओं ने लॉकेट व चेन चोरी करना स्वीकारा है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया वह दोनों चोरी की चेन को बेचने के लिए मंगलवार को ग्राहक की फिराक में घूम रही थीं। आरोपी महिलाओं ने चोरी की सोने की चेन से लॉकेट निकालकर राह चलते अज्ञात युवक को 5 हजार रुपये में बेचकर ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए।
Advertisement
Advertisement