टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर फरार होने वाले दो आरोपी काबू
पानीपत, 24 दिसंबर (हप्र)
एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम दिल्ली पैरलल नहर बाईपास पर टेस्ट ड्राइव के बहाने कार सेल-परचेज डीलर की होंडा सिटी कार लेकर फरार होने वाले दो आरोपियों को सोमवार को राजस्थान की हनुमानगढ़ जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान प्रवीन निवासी बिचपड़ी सोनीपत व प्रवीन निवासी गांव बाल जाट्टान पानीपत के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना माडल टाउन में प्रदीप निवासी काबड़ी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी दिल्ली पैरलल नहर बाईपास पर एक होटल के पास सिटी मोटर्स के नाम से गाडिय़ों की सेल-प्रचेज की दुकान है। 4 दिसंबर को सुबह दो व्यक्ति आए और गाड़ी खरीदने की बात कहकर दुकान पर खड़ी होंडा सिटी कार पसंद की। वे टेस्ट ड्राइव की बात कहकर कार को असंध नाका की तरफ लेकर गए, सेल्समैन सूरज उनके साथ गया। थोड़ा चलते ही उन्होंने गाड़ी को रोक कर चेक करने के बहाने सूरज को नीचे उतार दिया और गाड़ी लेकर असंध की तरफ फरार हो गए थे।