For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध हथियारों सहित घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार

10:21 AM Apr 13, 2025 IST
अवैध हथियारों सहित घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 12 अप्रैल (निस)
पुलिस ने अपराध की मंशा से हथियार लेकर घूम रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1 देसी पिस्टल .32 बोर, 1 देसी कट्टा 315 बोर तथा 13 जिंदा रौंद बरामद किए गए।
अपराध अंवेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी थाना प्रभारियों को नाकाबंदी करके चैकिंग करने व अापराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत 10/11 अप्रैल की रात्रि को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-44 पर शाहाबाद एरिया में एक मोटरसाइकिल पर दो युवक घूम रहे हैं, जिनके पास हथियार हैं। इसके बाद अपराध अंवेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक शरनजीत, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार व हवलदार प्रवेश की टीम ने शरीफगढ़ के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान अभिजोत निवासी जिला कुरुक्षेत्र व सोनू निवासी जिला पटियाला के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने भागने की कोशिश में पुलिस के ऊपर फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गोली लग गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement