चुलकाना के लालचंद की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
समालखा (निस)
सीआईए टू पुलिस टीम ने लालचंद की हत्या के दो आरोपियों को शनिवार देर शाम भापरा रोड पर गढ़ीछाजू मोड़ से गिरफ्तार किया। चुलकाना 36 वर्षीय लालचंद की बीती 18 नवम्बर की देर शाम चुलकाना रोड पर गांधी आदर्श कॉलेज के पास चाकूओं से गोदकर हत्या की थी। आरोपी सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जिंद चुलकाना के निवासी हैं। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना समालखा में मृतक के चचेरे भाई प्रवीन निवासी चुलकाना ने शिकायत देकर बताया था कि उसके ताऊ का लड़का लालचंद उर्फ धोला दिवाना स्थित पालीवाल फैक्टरी में काम करता था। लालचंद 18 नवंबर की देर शाम करीब 8 बजे साथी अंशु व शुभम के साथ फैक्टरी से काम कर घर लौट रहा था। तीनों किवाना मोड़ से गांधी आदर्श कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां पहले से खड़े सोनू उर्फ धान, सन्नी उर्फ जिंद ने अपने दो तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लालचंद को पकड़कर कर छाती व पीठ पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा और लालचंद को इलाज के लिए आर्टियोस हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने चैक कर लालचंद को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ धान व सन्नी उर्फ जिंद ने अपने साथी आरोपी सोनू उर्फ बागा निवासी चुलकाना व अमन उर्फ भीम निवासी पट्टीकल्याणा के साथ मिलकर लालचंद की हत्या करने बारे स्वीकारा।