शादी में फायरिंग के दो आरोपी काबू, पिस्तौल और कारतूस बरामद
सफीदों, 9 दिसंबर (निस)
थाना सदर सफीदों के गांव एचरा कलां में विवाह समारोह के दौरान फायर करके एक 14 वर्षीय लड़की को घायल करने के आरोप में सफीदों सदर पुलिस ने दो आरोपियों जिला सोनीपत के गुम्मड़ गांव के मनोज व गुलशन को गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर को साहबसिंह निवासी एंचरा कलां ने थाना सदर सफीदों में शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि उस रात में उसके चचेरे भाई की लड़की की शादी थी, जिसमे गांव सिवानामाल से बारात आई थी। बारातियों में से किसी व्यक्ति ने पिस्तौल से फायरिंग की, जिससे निकली गोली उसकी 14 वर्षीय बेटी को लगी। सदर थाना सफीदों में मामला दर्ज कराया गया। एएसआई ने बताया कि गुलशन व मनोज को अदालत ने एक दिया पुलिस रिमांड दिया है। गुलशन अपने दोस्त संदीप वासी दरियापुर, दिल्ली से उसका लाइसेंसी पिस्तोल लेकर शादी में आया था। शादी में गुलशन से मनोज ने पिस्तोल लेकर फायर कर दिया।
पुलिस ने प्रयुक्त 32 बोर का पिस्तोल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।